सावधान काशीपुर : कोरोना का बढ़ा खतरा, बीते दो दिनों में काशीपुर में कोरोना के मिले 4 मरीज, जसपुर में 3

0
207

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पूरे देश के साथ-साथ कोरोना ने एक बार फिर से काशीपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में दस्तक देनी शुरु कर दी है। विगत दो दिनों में काशीपुर में 4 तथा जसपुर में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

काशीपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बतया कि शुक्रवार को काशीपुर के आवास विकास की एक 16 वर्षीय किशोरी तथा जसपुर में ग्राम जगदीशावाला के 35 वर्षीय व्यक्ति तथा ग्राम मलपुरी के 28 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। इनके सैंपल 25 मार्च को लिये गये थे।

वहीं शनिवार को प्रकाश सिटी के 35 साल, थाना साबिक के 35 साल और साई विहार निवासी 32 साल के व्यक्ति तथा जसपुर के नेहरू इंटर कालेज महुआडाबरा के एक 16 साल के किशोर की की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

डाॅ. साहनी ने बताया कि सभी मरीजों को सर्दी- जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर उनके परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया था। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी मरीजों पर पर नजर बनाये हुए है। यदि किसी को कोई दिक्कत होती है तो उन्हें जिला उधम सिंह नगर स्थित कोरोना सेंटर में रेफर किया जाएगा।

डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि सर्दियों में कोरोना का संक्रमण कम होने पर क्षेत्रवासी लापरवाह हो गए हैं। लोगों ने मास्क लगाना, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन एवं हाथों को धोना या सेनेटाइज करना छोड़ दिया है। जिसके चलते कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है। यदि लोग सचेत नहीं हुए तो क्षेत्र के हालात एक बार फिर से पिछले साल जैसे हो सकते हैं।

साहनी ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में रोजाना कोरोना के 300 टेस्ट किये जा रहे हैं। कोरोना ग्रस्त राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी को भी सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस लेने की परेशानी हो तो वह तुरंत राजकीय चिकित्सालय में सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here