सावधान : उत्तराखंड पर मंडराया ओमिक्रोन का खतरा

0
284

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड पर भी ओमिक्रोन का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित अपने तीन परिजनों से मिलकर देहरादून लौटे एक बुजुर्ग दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अब उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। वहीं, बुजुर्ग दंपत्ति जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसके एक फ्लोर को सील कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बुजुर्ग दंपत्ति दिल्ली अपने परिवार से मिलकर देहरादून लौटे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी करने पर पता चला है कि वह कुवैत से दिल्ली लौटे अपने परिवार के सदस्यों से दिल्ली में मिले थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उार, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति राजपुर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं। ये दोनों ओमिक्रोन संक्रमित व्यक्तियों के हाई रिस्क कॉन्टेक्ट हैं। ऐसे में एहतियाती कदम उठाते हुए उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज की वायरोलाजी लैब में भेज दिये गए हैं। इनके अपार्टमेंट के एक फ्लोर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। बुजुर्ग दंपत्ति के संपर्क में आए अन्य लोग को भी ट्रेस किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here