ठाकुरद्वारा (महानाद) : दवाई लेने मुरादाबाद जा रहे युवक की तेज रफ्तार कार पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गये।
बता दें कि आसिफ नाम का युवक काशीपुर के स्टेट बैक में आधार कार्ड बनाने का काम करता है। वह अपने दोस्त इरशाद के साथ बैंक का काम निपटाकर मुरादाबाद दवाई लेने जा रहा था, उसे साढ़े चार बजे मुरादाबाद डाॅक्टर के पास पहुंचना था। जल्दी पहुंचने के चक्कर में गाड़ी की रफ्तार तेज थी तभी उसकी कार ठाकुरद्वारा में एचपी फिलिंग स्टेशन के पास खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये जबकि दोनों युवक घायल हो गये हैं।