एससी गुड़िया आईएमटी एंड लॉ कॉलेज ने निकाली तिरंगा यात्रा

0
280
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) :  बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष एव प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाऐं देते हुए सभी प्रवक्ताओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से इस महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील करते हुए अपने-अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। तिरंगा यात्रा संस्थान प्रांगण से प्रारम्भ होकर बाजपुर रोड से होकर पुनः संस्थान में समाप्त हुई।
इससे पूर्व एचडीएफसी बैंक काशीपुर द्वारा संस्थान के प्रांगण में लगभग 50 छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। बैंक के प्रबन्धक अभिषेक साहनी एवं अमित अरोरा ने सभी से पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पीके बक्शी, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, अविनाश गोयल, पीयूष आजाद, रोहन रौतेला, मनोज कुमार, मजहर हुसैन, सलमान हुसैन के अतिरिक्त संस्थान के मनीष अग्रवाल, डॉ. अंजलि अग्रवाल, अंकुश शर्मा, अतुल गम्भीर, वीरेन्द्र कुमार, घनश्याम, राजहंस श्रीवास्तव, पंकज रावत, विशाल शर्मा, दीपक गुप्ता, अरशद अली, रितेश कण्डारी, विकल्प गुड़िया, अनीस अहमद, फैज उल्लाह खान, सुमित शर्मा, माधो सिंह, पलक अग्रवाल, शिप्रा गोयल, आरडी शर्मा, आशुतोष कुमार, गौरव पाठक, निधीश आत्रेय, अर्शी सिद्दीकी, नैना भारद्वाज, मुस्कान मदान आदि उपस्थित थे।