एससीजी आईएमटी के छात्र का हुआ वॉलीबॉल उत्तराखण्ड टीम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

0
598

काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के छात्र अंकित सिंह (बीबीए तृतीय सेमेस्टर) का उत्तराखण्ड टीम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

यह जानकारी देते हुए संस्था के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड की टीम ने 10-15 मई तक महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ी के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए संस्था की चेयरमैन विमला गुड़िया, चन्द्रावती कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ॰ दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य (लॉ) डॉ॰ आरएन सिंह, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।