काशीपुर : स्कूटी बेचने के नाम पर युवती से ठग लिए 1.08 लाख

0
460

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने एक युवती को स्कूटी बेचने के नाम पर उससे एक लाख आठ हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठग के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मदर कॉलोनी, महेशपुरा निवासी निकहत पुत्री जियाउर रहमान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने बीती 16 जुलाई को ओएलएक्स पर एक स्कूटी का विज्ञापन देखा। जिसके बाद उसने विज्ञापनदाता चंद्रशेखर नामक युवक से स्कूटी खरीदने के लिए संपर्क किया। इसके बाद चंद्रशेखर ने युवती से करीब 1,08000 रुपये ले लिए और फिर स्कूटी देने से इनकार कर दिया।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठग की तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कभी भी कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें, ना ही अपना ओटीपी/पासवर्ड बताएं। किसी के साथ भी ठगी होने पर पीड़ित टोल फ्री नंबर 155260 पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराएं। जिससे ठगी के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here