कराटे प्रतियोगिता में नैनीताल के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

0
87

बाजपुर (महानाद) : रामराज रोड स्थित एक गार्डन में आयोजित दो दिवसीय अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता में नैनीताल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

सोमवार को रामराज रोड स्थित एक गार्डन में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, प्रभारी प्रधानाचार्य जीजीआईसी इंदिरा पांडे, सिकाई इंडिया के अध्यक्ष सिहान नरेंद्र चौहान, सिकाई इंडिया के सचिव सिहान हिमांशु कुलेठा, अमित सैनी, इमरान खान ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया।

Advertisement

प्रतियोगिता में उड़ीसा, इंदौर, गोरखपुर, जम्मू कश्मीर, रामपुर, बरेली, नैनीताल, काशीपुर, हल्द्वानी व रुद्रपुर के 250 खिलाड़ी शामिल हुए। आयोजक शितोरियू कराटे उत्तराखंड के सचिव सेसई मिंटू कुमार सैनी ने बताया कि प्रथम इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता में नैनीताल प्रथम, हल्द्वानी द्वितीय, मध्य प्रदेश की टीम तृतीय स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश की साक्षी पांचाल ने स्वर्ण पदक, उत्तराखंड की भावना और मुखिया ने रजत तथा अंजू तिवारी ने कांस्य पदक जीता। बालक वर्ग में स्नेह प्रताप, विशेष खटीक, ऋषिकेश पांडे, पायल सहदेव ने स्वर्ण पदक जीते।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी ने कहा की यह खेल का मैदान है, इसमें अपनी पहचान अपने आप से होती है। नाम और पहचान भले ही छोटी हो लेकिन अपने आप से बनाई होनी चाहिए। वही हमें समाज में स्थापित करता है। खिलाड़ी हारता नहीं है या तो जीतता है, या फिर सीखता है, जो सीखता है अगली बार वही जीतता है। जो खिलाड़ी हार से डरता है उसे कभी जीत की कल्पना नहीं करनी चाहिए। हार हार थी जरूर है लेकिन हमें जीतने के लिए गुण सिखा जाती है।

विजेता खिलाड़ियों को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, भाजपा नेता अतुल पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर ने सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here