काशीपुर : एसडीएम आकांक्षा वर्मा इन एक्शन – स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी

0
189

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर की नवनियुक्त एसडीएम अआकांक्षा वर्मा ने स्टोन क्रेशरों में भंडारित खनिज की पैमाइश के लिए 4 स्टोन क्रेशरों में छापामारी कर अनियमितता पाए जाने पर स्टोन क्रेशरो को नोटिस जारी कर चालान जारी किए वहीं बिना अनुमति चल रहे एक हॉट मिक्स प्लांट पर 5 गुना जुर्माना भी लगाया।
बता दें कि एसडीएम आकांक्षा वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा ग्राम ढकिया कला में पूर्व से संचालित स्टोन क्रशर में भंडारित उप खनिज की पैमाइश की गई। स्टोन क्रेशरों में भंडारित उप खनिज निर्धारित चारदीवारी से ऊपर भंडारित पाया गया। जो अनियमितता की श्रेणी में पाया गया। जिस पर स्टोन क्रेशर मैसर्स ब्रुक हिल इंटरनेशनल स्टोन क्रेशर, आनंद स्टोन क्रेशर, काशीपुर स्टोन क्रेशर तथा हॉट मिक्स प्लांट में भंडारण के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान हॉट मिक्स प्लांट को चलाने की अनुमति नहीं पाई गई।

एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि हॉट मिक्स प्लांट भंडारण सरकार की बिना अनुमति के चल रहा था। उसके खिलाफ भंडारण के अनुसार 5 गुना जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा काशीपुर स्टोन क्रेशर, आनंद स्टोन क्रेशर तथा मैसर्स ब्रुक हिल इंटरनेशनल स्टोन क्रेशर के भंडारण चार दिवारी से ऊपर तक हुए थे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी स्टोन क्रेशरों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here