नाला निर्माण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अभय प्रताप सिंह

0
466

नरेश खुराना
जसपुर (महानाद) : तहसील काशीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकसौरा के ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामवासियों ने एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर नाला निर्माण के लिए निवेदन किया।

ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि एनएच 74 थाना कुंडा के पास साधना होटल के सामने बरसात के पानी के लिए निकासी के लिए पक्का नाला बना हुआ था। एनएच 74 चौड़ीकरण होने के कारण कार्यदाई संस्था पीएनसी द्वारा नाला तोड़ दिया गया था। नाला तोड़ते वक्त ग्राम वासियों को एनएचआई संस्था द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एनएच-74 चौड़ीकरण होने के बाद पक्का नाला का निर्माण कर दिया जाएगा। लेकिन बाद में कोई नाला निर्मित नहीं किया गया।

नाला बंद होने से खेतों में अतिरिक्त पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण खेतों में बरसात का पानी जमा हो जाता है और फसलों को नुकसान होता है। वहीं काश्तकारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में काश्तकारों द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को परियोजना निदेशक नजीबाबाद को दिया था, जिन्होंने अवगत कराया था कि नाले के पुनर्निर्माण के संबंध में कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उनके झूठे आश्वासन के बावजूद नाला के निर्माण की कार्यवाही वर्तमान तक नहीं की गई है।

ग्रामवासियों का कहना है कि वर्तमान में बरसात का सीजन चल रहा है और नाले के निर्माण न होने से फसलों को एक और नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही काश्तकारों को खेतों में आने जाने के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने कहा कि पीएनसी एवं परियोजना निदेशक नजीबाबाद लगातार झूठा आश्वासन दे रहे हैं जिससे ग्राम वासियों में काफी रोष है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामवासी आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

वहीं आज एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मौके का मुआयना कर समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान बकसौरा सुखदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जगदीश सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, प्रेम सिंह सहोता, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह, गुरमुख सिंह आदि मौजूद थे