एसडीएम काशीपुर इन एक्शन : पद संभालते ही किया तहसील व सरकारी अस्पताल का निरीक्षण

0
485

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा पद संभालते ही एक्शन में नजर आईं। उन्होंने तहसील व सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर अपने अधीनस्थों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बता दें कि काशीपुर की नई एसडीएम/संयुक्त मजिस्ट्रेट आज काशीपुर पहुंची और एसडीएम कार्यालय में पदभार कर वहां की जानकारी ली। इसके पश्चात वे काशीपुर तहसील पहुंच गई और तहसील की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके पश्चात आकांक्षा वर्मा नगर निगम पहुंची और वहां पर मुख्य नगर आयुक्त का पदभार संभाला, मेयर उषा चौधरी से शिष्टाचार भेंट की और नगर निगम की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लेकिन वे यहीं नहीं रुकीं और एसीएमओ अविनाश खन्ना के साथ एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया।

उन्होंने हार्ट सेंटर का कार्य एक माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने हार्ट के मरीजों के लिए पर्ची सेंटर ओएसटी के बराबर में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। वर्मा ने डीआरडीओ द्वारा अस्पताल में बनाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर उसकी प्रगति की जानकारी ली।

एसीएमओ खन्ना ने बताया कि वर्तमान में हार्ट सेंटर पीपीपी मोड में चल रहा है। इसे हाईटेक बनाने का कार्य किया जा रहा है। हार्ट सेंटर में अलग से एक आईसीयू वार्ड भी बनाया जाएगा।

इस मौके पर सीएमएस डाॅ. पीके सिन्हा, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह, नैनी ग्रुप के पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here