एडसीएम ने लिया वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास का जायजा

0
176

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर आज सुबह एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में पूर्वाभ्यास के दौरान जरूरी इंतजामों की समीक्षा की गई।

इस दौरान एसडीएम सुंदर सिंह के अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पीके सिन्हा, कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह, प्रमुख रूप से मौजूद रहे। माॅक ड्रिल के दौरान 25 लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें बारी-बारी से वैक्सीनेशन के लिए प्रवेश दिया गया। बताया गया कि कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए तैयार किए गए विशेष वार्ड की सुरक्षा पूरी तरह पुख्ता की गई है। टीकाकरण के लिए राजकीय चिकित्सालय आए लोगों को आधार कार्ड दिखाकर उनका पंजीयन किया जाएगा, इसके उपरांत वैक्सीनेशन के लिए प्रोटोकाॅल के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए टीकाकरण के उपरांत रोगी को लगभग आधे घंटे के लिए आॅब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा।

परमिंदर तिवारी ने बताया कि टीकाकरण के बाद अगली डेट के लिए अमुक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर स्वतः ही मैसेज आ जाएंगे। बताया गया कि टीकाकरण का जिस रूप में रिहर्सल किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उसी के आधार पर वास्तविक टीकाकरण को भी अंजाम दिया जाएगा। ड्राई रन के दौरान आज कोविड-19 के टीके रेफ्रिजरेशन स्टोर, ट्रांसपोर्टेशन अरेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट व सोशल डिस्टेंसिंग सिस्टम को भी करीब से परखा गया। बताया गया कि टीकाकरण के बाद भी दो से तीन महीनों तक जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई के नारे को लोगों को मजबूती से फाॅलो करना होगा।

वैक्सीनेशन की चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने यह भी बताया कि टीकाकरण के बाद भी महामारी के खतरे से बचाव के लिए लोगों को मास्क के अलावा दो गज की दूरी तथा अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here