काशीपुर : घर में परिजनों को न देख पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़

0
675

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किला मौहल्ले में रहने वाली एक महिला ने मौहल्ले के युवक पर उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास करने के साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैै।

बता दें कि मौ. किला, काशीपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 10.12.2022 को वह परिवार सहित ठाकुरद्वारा अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। शाम के लगभग 7 बजे उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। उसकी पुत्री को अकेला देख पड़ोस में रहने वाले वसीम ने जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसकी पुत्री पर गंदी नीयत रखते हुए जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास किया। पुत्री द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की जिससे उसकी पुत्री के हाथ पैरों पर गंभीर चोटें लगीं हैं।

महिला ने बताया कि उसकी पुत्री द्वारा जोर-जोर से शोर मचाने पर आरोपी उसकी पुत्री को धमकी देकर गया कि अगर तूने इस घटना की कोई तहरीर पुलिस को दी तो वह उसे जान से मार देगा। उसने बताया कि घटना के आधे घंटे के बाद जब वह परिवार के साथ अपने घर पहुंची तो उसकी पुत्री ने आपबीती बताई। पुत्री के ज्यादा डर जाने के कारण वह तुरंत रिपोर्ट लिखाने नहीं आ पाई थी।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 323/ 354/ 452 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।