पंत नगर यूनिवर्सिटी के चिकित्साधिकारी पर गंभीर आरोप, निलंबित-गिरफ्तार…

0
550
पंतनगर (महानाद) : उत्तराखंड को शर्मसार करती खबर पन्तनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी से आ रही है। यहां एक चिकित्साधिकारी पर छात्रा के साथ दुष्कर्म के गंभीर आरोप  लगे है। मामले में जहां मुकदमा दर्ज कर आरोपी को निलंबित कर लिया गया है। वहीं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पंत विवि की एक छात्रा ने चिकित्साधिकारी डॉक्‍टर दुर्गेश कुमार पर पांच दिसंबर को उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें कमेटी द्वारा जांच की गई। जिसमें चिकित्साधिकारी डॉक्‍टर दुर्गेश को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया। जिसके बाद चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने चिकित्साधिकारी पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का केस दर्ज आरोपित की धरपकड़ को उसके आवास पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
वहीं आज बडी संख्या में एकत्रित छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी अस्पताल के आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी कि मांग को लेकर अस्पताल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन दिया । छात्र छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन बीते सात दिनों से लगातार पीडित छात्रा को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी डाक्टर को बचाने में लगी हुई है। छात्रों के धरने के बीच आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने टांडा बैरियर से हिरासत में ले लिया। वहीं डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद छात्रों का धरना समाप्त हो गया है।