शाबाश काशीपुर पुलिस: सवारी न मिलने से परेशान हल्द्वानी वरुद्रपुर की 5 छात्राओं को पुलिस ने उनके घर पहुंचाया

0
67

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हल्द्वानी व रुद्रपुर की रहने वाली 5 लड़कियां हरिद्वार में पढ़ती हैं तथा लाॅकडाउन के कारण वापिस अपने घर लौट रही थीं। लेकिन काशीपुर से उन्हें कोई सवारी न मिलने व पास में पैसे न होने पर उन्होंने कोतवाली काशीपुर पहुंच कर पुलिस से मदद मांगी। जिस पर पुलिस ने उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें कार उपलब्ध करा कर उन्हें उनके घरों के लिये रवाना कर दिया।

बता दें कि विगत रात्रि रुद्रपुर व हल्द्वानी रहने वाली 5 छात्राएं जब हरिद्वार से काशीपुर पहुंची तो उन्हें आगे जानेे के लिए कोई सवारी नहीं मिली और न ही उनके पास इतने पैसे थे कि वे और किसी तरह से अपने घर पहुंच सके। इस पर सभी छात्राओं ने कोतवाली पहुंच कर एसआई देवेन्द्र गौरव से मिल कर अपनी परेशानी बताई। जिसके बाद एसआई देवेन्द्र गौरव व अन्य पुलिसकर्मियो ने उनकी परेशानी की देखते हुए पहले उनके घर पर फोन कर उनके बारे में जानकारी दी और फिर उनके लिये एक कार की व्यवस्था करा कर उन्हें उनके घरों के लिये रवाना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here