शादी हो गई तय, सीटेट कर लिया पास फिर भी शिक्षिका ने कर ली आत्महत्या

0
238

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवा शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि वैशाली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय आशा डांगी पुत्री जीवन सिंह डांगी एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। आशा ने बीएड करने के बाद सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) भी पास कर लिया था और अगले माह उसकी शादी होने वाली थी। जिस कारण वह स्वयं तथा उसके परिजन शादी की खरीदारी में लगे हुए थे। शुक्रवार की शाम को आशा के भतीजे का जन्मदिन था। सारा परिवार तैयारियों में मशगूल था। इसी दौरान आशा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशा डांगी 4 भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। आशा की मौत से उसके घर में गम का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here