गजब : शादी के करने के बाद बिना दुल्हन के दहेज लेकर बारातियों संग फरार हुआ दूल्हा

0
329

मिर्जापुर (महानाद) : कटरा कोतवाली क्षेत्र में शादी का एक गजब का मामला सामने आया है। यहां दहेज में बाइक न मिलने से नाराज दूल्हा बिना दुल्हन को लिए दहेज का सामान लेकर बारातिायों के साथ रफूचक्कर हो गया।

बता दें कि शनिवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक लॉन में सोनभद्र निवासी कीर्तन मोदनवाल की बथुआ निवासी दिव्यांशी से शादी हुई थी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया। जयमाल की रस्म भी हंसी खुशी माहौल में हुई। रात्रि में कीर्तन ने मंडप पर बैठकर रीति-रिवाजों के साथ जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। सुबह दिव्यांशी के साथ सात फेरे लेकर उसकी मांग में सिंदूर भरा। लेकिन जब उसे पता चला कि उसके ससुरालियों ने दहेज में बाइक नहीं दी है तो व अपने परिजनों और बारातियों के साथ दहेज का सारा सामान और ज्वैलरी लेकर लेकर रफूचक्कर हो गया।

दुल्हन की विादाई की तैयारी कर रहे परिजनों ने जब दूल्हे और बारातियों की खोजबीन की तो उनको वहां एक भी बाराती नहीं मिला। उधर, दूल्हे और उसके परिजनों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here