तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने वाला शाहरुख 6 घंटे में गिरफ्तार

0
445

बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने खनन केे विवाद में फायर कर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले शातिर अभियुक्त को मात्र छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 13.06.2024 को ग्राम-कोसी काँटा, फौजी कॉलोनी, रतनपुरा, बाजपुर निवासी हरदयाल सिंह पुत्र जसवन्त सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 3 युवकों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर तमंचे से फायर किया एवं गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर धारा 307/323/504/506 आईपीसी बनाम शाहरुख पुत्र महबूब अली निवासी धनसारा, बाजपुर, कालू पुत्र नामालूम व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अभियोग के अनावरण हेतु एसपी काशीपुर अभय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा सीओ बाजपुर अन्नराम आर्य के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक बाजपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारीगणों के निर्देशानुसार नामजद अभियुक्त शाहरुख पुत्र महबूब अली को आज दिनांक 14.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर लोग कोसी कांटे से 50 मीटर पहले मानकी घाट के पास से घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियोग मे धारा 34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी। घटना में गोविन्दा पुत्र भजन निवासी जगतपुरा, कुण्डेश्वरी, काशीपुर तथा कालू पुत्र गुरुचरन निवासी राज कालोनी, कुण्डेश्वरी, काशीपुर का अभियुक्त होना प्रकाश में लाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here