कव्वाली के शब्दों से मिलता है मानवीय एकता को बल : शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट

0
788

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मौहल्ला खालसा में सैयद हसन अली, दादा मियां की मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महफिले मिलाद तकरीर महफिल ए कव्वाली शरीफ का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर तकरीर की गई तथा उर्स का कार्यक्रम किया गया। उर्स मुबारक मौके पर महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के जाने-माने कव्वालों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा व वरिष्ठ समाजसेवी शफीक अंसारी तथा गद्दी नशीन सैयद ओवेश ने फीता काटकर किया। आयोजन में शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि कव्वाली के हर शब्द में एक ऐसी प्रेरणा छुपी हुई होती है जिससे कि मानव के हृदय पटल पर एक मानवीय एकता की प्रेरणा जागृत होती हैै कव्वालों ने राष्ट्रभक्ति व धार्मिक एकता की कव्वालियों से आमजन की वाह-वाह लूटी। कव्वाली का शुभारंभ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा के गीत से शुरू किया गया।

रामपुर, अगवानपुर व अन्य शहरों से आए हुए कव्वाल जनाब जुल्फिकार जनाब हसीन साबरी सहित तमाम कव्वालों ने क्षेत्र को अपनी कव्वाली से मंत्र मुग्ध कर दिया। हाशमी साहब द्वारा तकरीर की गई। शहर काजी मुनाजिर साहब ने भी शिरकत की। इसके बाद कुल शरीफ का कार्यक्रम किया गया। उर्स का कार्यक्रम पूरी रात चला और दर्शकों ने कव्वालियों को सुनकर उर्फ की शोभा बढ़ाई।

इस मौके पर सैयद आसिफ अली, सुहैल, आरिफ, रफीक, भास्कर त्यागी एडवोकेट, जहांगीर आलम एडवोकेट, रईस अहमद आदि बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here