शर्मनाक : महज 2 लाख रुपये के लिए दहेज लोभियों ने ले ली युवती की जान

0
920

जसपुर (महानाद) : महज 2 लाख रुपये के लिए दहेज लोभियों ने एक युवती की जान ले ली। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस नेपत और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम दरियापुर, कांठ जिला-मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी राम सिंह पुत्र मंगल सिंह ने जसपुरकोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री काजल का विवाह 6 वर्ष पूर्व अजय सैनी पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर, जसपुर, जिला-उधम सिंह नगर के साथ किया था। उन्होंने विवाह में अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया था। विवाह के कुछ दिनों बाद तक उनकी पुत्री को उसके पति अजय सैनी व ससुरालवालों ने ठीक-ठाक रखा किन्तु कुछ दिनों बाद ही उनके दामाद अजय सैनी व उसकी माता ओमवती ने कम दहेज को लेकर उनकी पुत्री के साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी तथा दहेज में 1 लाख रुपये की मांग की तथा ताने मारने लगे की यदि तू अपने बाप के घर से 1 लाख रुपये लेकर नहीं आयी तो तुझे जान से मरवा देगें, तेरा किसी को कुछ पता नहीं चलेगा या फिर तलाक करवा देंगें।

राम सिंह ने बताया कि उन लेगों ने उनकी पुत्री को खाने-पीने के लिये भी तंग व परेशान किया तो उनकी पुत्री ने आकर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई तो उन्होंने उसे 1 लाख रुपये देकर ससुराल भेज दिया। किन्तु उनके दामाद ओर उसकी मां का लालच बढ़ता ही चला गया और दोनों ने कुछ समय बाद 50 हजर रुपये की मांग करते हुए उनकी बेटी को मार पीटकर घर से निकाल दिया। उन्होंने उन्हें 50,000-50,000 रुपये दिये लेकिन अजय सैनी व उसकी माता ओमवती का उनकी पुत्री के ऊपर उत्पीड़न बढ़ता ही चला गया। उनकी मेरी पुत्री के दो बच्चे भी हैं।

राम सिंह ने बताया कि दिनांक 21.02.2024 को उनकी बेटी काजल का फोन आया और वह रो-रो कर बोली कि उसका पति व सास 2 लाख रुपये और गहनों की मांग कर रहे है और उसे बुरी तरह मारा-पीटा है और खाने को भी कुछ नहीं दिया है और घर से निकाल रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी को समझा-बुझाकर शान्त किया और उसे अपनी ससुराल में रुकने को कहा।

राम सिंह ने बताया कि दिनांक 23.02.2024 दिन शुकवार को उसके दामाद अजय सैनी का फोन आया कि आपकी पुत्री की तबीयत ज्यादा खराब थी, मैं उसे अस्पताल ले जा रहा था, किन्तु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि उनकी एक दिन पहले अपनी पुत्री से बात हुयी थी और वह बिलकुल स्वस्थ थी। जब वे अपने परिवार के साथ आनन-फानन में अपनी पुत्री काजल की ससुराल पहुँचा तो देखा कि उनकी पुत्री के शरीर पर चोटों के निशान तथा गले में फंदे का निशान था और पूरा परिवार घर से गायब था। इससे यह प्रतीत होता है कि उक्त अजय सैनी, उसकी माता ओमवती व ससुरालवालों ने मिलकर उनकी पुत्री काजल की हत्या की है। उन्होंने अपनी पुत्री के ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

राम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अजय सैनी व ओमवती के खिलाफ धारा 304 बी (दहेज हत्या) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल एके सिंह स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here