शर्मनाक : बर्खास्त सिपाही शराब पीकर करता है अपने भाई-बहन और मां से मारपीट

0
1008
प्रतिकात्मक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने बड़े भाई पर उसके व उसके मां और भाई के साथ शराब पीकर मारपीट करने के आरोप लगाये हैं। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

चीनी मिल नादेही निवासी ममता पुत्री हृदया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गणेश प्रसाद शराब के नशे और बिना नशे के उसे, उसकी माँ, भाई और बहन को बिना गलती के हमेशा मारता रहता है। कुछ दिन पहले गणेश ने उसे और बहन-भाई को हथियार से मारा था और माँ को जलाकर मारने की कोशिश की थी। कल रात भी उसने शराब पीकर उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट की। उसके सिर पर डण्डे से प्रहार किया जिससे उसका सिर गंभीर रुप से फट गया है।

ममता ने बताया कि गणेश प्रसाद यह भी धमकी देता है कि किसी को भी बुलाओ या पुलिस को बुलाओ कोई भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता। यह भी कहा कि अगर छोटा भाई आयेगा तो उसे भी जान से मार दूंगा या खुद भी मरुंगा। अगर खुद को मारुंगा तो छोटे भाई (गौतम) की नौकरी बर्बाद कर दूंगा। इसी डर के कारण कालोनी से कोई भी बीच में नहीं बोलते।

ममता ने बताया कि लड़ाई चलते समय ही चीता मोबाईल पुलिस घर आई और उसके भाई गणेश को पकड़ कर ले गई। चीता मोबाइल पुलिस ने उससे कहा कि तुम अपनी दवाई कराओ, तो उसने नजदीकी अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया। गणेश ने सबको जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद उसने घर जाकर आज ही धमकी भी दी कि वहाँ कैसे गयी अब उससे भी बुरा होगा।

ममता ने बताया कि उसके इसी व्यवहार से गणेश प्रसाद उत्तराखण्ड पुलिस के कार्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गणेश प्रसाद से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। उसने पुलिस से गणेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

ममता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संजय सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here