श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामवासियों में रोष, लेखपाल को निलम्बित करने की मांग की

0
527

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : विधानसभा क्षेत्र जसपुर के ग्राम हल्दुआ शाहू की श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर ग्राम पंचायत हल्दुआ साहू के ग्राम प्रधान एवं स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने एसडीएम को पत्र लिखकर लेखपाल को निलंबित कर श्मशान भूमि वापिस दिलाये जाने की मांग की है।
आपको बता दें की ग्राम पंचायत हल्दुआ शाहू में पिछले 70 सालों से श्मशान घाट मौजूद है, लेकिन श्मशान घाट की भूमि को राजस्व विभाग के लेखपाल माल अभिलेखों में दर्ज नहीं किया था। जिसका फायदा उठाकर शेर सिंह पुत्र दुल्ली सिंह निवासी शिवराजपुर पट्टी नामक व्यक्ति ने लेखपाल की मिलीभगत से राजस्व विभाग की आंखों में धूल झोंक कर श्मशान घाट की भूमि को बंजर दिखाकर उस भूमि पर अवैध पट्टे जारी करवा लिए। जबकि मौके पर श्मशान घाट निर्माणाधीन है।
इसी बात को लेकर शेर सिंह पुत्र दुली निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी लगातार श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करता चला रहा है और धीरे-धीरे उसने श्मशान घाट की काफी सारी भूमि को अपनी भूमि में शामिल कर लिया है। ग्रामवासियों के लगातार समझाएं जाने के बावजूद भी शेर सिंह अपने इस कृत्य से बाज नहीं आ रहा है। जब भी श्मशान भूमि की बाउंड्री कराने के लिए मौके पर ग्रामवासी जाते हैं तभी सूचना पाकर मौके पर शेर सिंह अपने परिवार की महिलाओं और पुरुषों को लेकर आ जाता है और झगड़ा करने की कोशिश करता है।
ग्राम प्रधान राजू शर्मा एवम अन्य ग्रामवासियों ने एक शिकायती पत्र एसडीएम जसपुर को देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर एसडीएम द्वारा तत्काल आदेश कर लेखपाल से जांच रिपोर्ट मंगवाने को कहा था। लेखपाल से जांच रिपोर्ट मंगवाने के पश्चात एसडीएम पुलिस बल के साथ श्मशान स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बाउंड्री करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन मौके पर लेखपाल, नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों के मौजूद होने के बावजूद भी मामला नहीं निपट सका। जिससे ग्रामवासियो में काफी गुस्सा और आक्रोश है।
ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने वर्तमान लेखपाल जमनादत्त को निलंबित करने एवं समस्या का निस्तारण शीघ्र करने हेतु एक पत्र एसडीएम जसपुर को दिया है ग्रामवासियों का कहना है कि उक्त पट्टे में दर्ज भूमि को दुरुस्त करा कर श्मशान घाट की भूमि को माल अभिलेखों में दर्ज किया जाए और मौके पर श्मशान घाट की चार दिवारी का निर्माण किया जाए।
गांव वासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने इस संबंध में शीघ्र संतोषजनक कार्यवाही नहीं की तो मामला गंभीर हो सकता है और कोई घटना घटित हो सकती है। उक्त समस्या का समाधान ना होने पर ग्रामवासियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here