काशीपुर श्मशान घाट के अंदर दाह संस्कार हेतु मृतक की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी आवश्यक : विकास शर्मा ‘खुट्टू’

0
94

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया कि काशीपुर श्मशान घाट के अंदर दाह संस्कार हेतु मृतक की कोविड निगेटिव रिपोर्ट/डाॅक्टर की रिपोर्ट दिखानी आवश्यक है।

विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने काशीपुर क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी के सहयोग से मेरे द्वारा काशीपुर शमशान घाट का प्रबंधन पिछले काफी समय से किया जा रहा है। परन्तु वर्तमान कठिन समय में श्मशान घाट का प्रबंधन करने में अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ व्यक्तियों द्वारा मृत देहों का संस्कार करने में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए मृत शरीर को सीधे श्मशान में अंदर ले आ रहे हैं। जबकि वर्तमान स्थिति में श्मशान घाट के अंदर दाह संस्कार करने के लिए मृतक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अथवा डॉ. की रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है जोकि आमजन तथा कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक है।

खुट्टू ने कहा कि रिपोर्ट न दिखाना एवं मृत्यु का असल कारण छिपाना कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है एवं आमजन तथा श्मशान घाट में कार्यरत कर्मचारियों के लिए खतरनाक भी है। इस वजह से कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे श्मशान की व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। कोरोना के कारण मृत शरीर के लिए नगर निगम के सहयोग से दाह संस्कार की अलग व्यवस्था की गई है। अतः जनता से अनुरोध है कि शमशान घाट की व्यवस्था में सहयोग करें तथा कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here