शर्मनाक : पैसों के लालच में भाई ने की अपनी बहन से शादी

0
536

फिरोजाबाद (महानाद) : फिरोजाबाद के टूंडला में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक भाई ने पैसों के लालच में अपनी बहन से ही शादी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, टूंडला खंड विकास कार्यालय द्वारा विगत शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला और ब्लॉक नारखी क्षेत्र के 51 युवक-युवतियों की शादी करवाई गई थी। शादी में सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े दिए गए थे।

Advertisement

जब इस सामूहिक शादी समारोह के फोटो और वीडियो आसपास के इलाके के लोगों और ग्राम प्रधानों ने देखें तो इस समारोह में फर्जीवाड़े के चार मामलों का खुलासा हुआ। इनमें से एक भाई-बहन ने आपस में ही शादी कर ली। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने नगला प्रेम के रहने वाले भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

टूंडला के खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की लिस्ट तैयार करके उनका वेरिफिकेशन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार तथा एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर इन अधिकारियों के जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं फर्जीवाड़ा करने वाले अन्य 3 जोड़ों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दोबारा शादी करने वाली अपात्र महिला से शादी में दिया हुआ सामान वापस ले लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

वहीं, टूंडला थाने के कोतवाल राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में फर्जी तरीके से जोड़ों की शादी कराने मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here