गजब : घर में नौकरानी बनकर घुसती, रेप का लगातीं झूठा आरोप, फिर वसूलती लाखों रुपये, अब पहुंची जेल

0
1251

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : गैंग बनाकर सुनियोजित तरीके से रेप का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग की सरगना को देहरादून पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दिनांक 4 मई 2022 को कर्जन रोड़, देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने डालनवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह एक 70 साल का वृद्ध व बीमार व्यक्ति है तथा उसकी पत्नी भी बीमारियों से ग्रसित होने के कारण घरेलू कार्य करने में असमर्थ है, जिसके चलते घरेलू कार्य में सहयोग हेतु हमें नौकरानी की आवश्यकता थी। जिसके लिए उन्होंने अपनी पुरानी नौकरानी सुखमनी टोप्पो के कहने पर सर्विस प्रोवाईडर कम्पनी प्रिया इंटरप्राईजेज के संचालक तबरेज खान पुत्र बादू से बात की और तबरेज खान रीना मुण्डा पुत्री स्व. जोहन मुण्डा को उनके घर ले आया। रीना मुण्डा एवं सुखमनी टोप्पो दोनो एकसाथ एक ही सर्वेंट क्वार्टर में रहती थीं। सुखमनी टोप्पो के कार्यमुक्त होने के बाद तबरेज खान ने एक अन्य महिला सुनिता टोप्पो पत्नी पाल्लू टोप्पो को उनके यहां घरेलू कार्य हेतु रख दिया।

पीड़ित ने बताया कि तबरेज खान समय-समय पर देहरादून आता, पैसे का हिसाब कर लेता और बात-बात में उसने हमारे व्यापार और हैसियत के बारे में जानकारी ले ली। वह धीरे-धीरे हमसे पैसे की मांग करने लगा, जिस पर हमने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। इसी बीच रीना मुण्डा व सुनीता टोप्पो का व्यवहार व आचरण भी बदलता हुआ नजर आया, जो कि अशोभनीय व असंस्कारी था, जिस पर हमने उन्हें कार्य से हटाने को कहा। तबरेज खान, रीना मुण्डा को दिनांक 13.11.2017 को हमारे घर से अपने साथ हिसाब कर ले गया, परंतु यह कह गया कि हमारा आपसे वास्ता बहुत लम्बा चलेगा हम आपको ऐसे थोड़े ही छोड़ेंगे।

घर से जाने के तकरीबन हफ्ते बाद तबरेज खान ने उन्हें फोन कर तीस लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया और कहा कि यह रकम तो आपके लिये बहुत छोटी है, मैंने आपकी हैसियत का पता कर रखा है, आपकी शहर में बहुत शोहरत है, ये रकम आपके लिए कुछ भी नहीं है। मैंने आपके यहां कम उम्र की नौजवान लड़कियां ऐसे ही थोड़ी भेजी थी, पैसे तो देने होंगे, नहीं तो बलात्कार के केस में जेल भिजवाना तो हमारा रोज का काम है और मुझे व मेरे बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर जेल का भय दिखाकर हमारा हमसे 30 लाख रुपये की अवैध मांग करने लगा और फिर तबरेज खान व उसके साथियों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हमें जेल का भय दिखाकर हमसे 30 लाख रुपये ऐंठने के लिए एक झूठी बलात्कार की रिपोर्ट उक्त लड़कियों से लिखवा दी। और फिर जब पीड़ित ने तबरेज खान को फोन किया तो तबरेज ने कहा कि मैंने तुझे और तेरे बेटे दोनों को फंसा दिया है, अभी भी पैसा दे दो, तो तुम्हारी जान बक्श दूंगा। यह हमारा रोज का काम है।

पीड़ित ने बताया कि बलातकार के मुकदमें के कारण वह बुरी तरह डर गये और और 13.12.2017 को उन्हें 12 लाख रुपये दे दिये और झूठा केस वापस लेने को कहा तो उपेन्द्र शर्मा, रेनू तूरा, कमलेश, अनीता, और रीना मुण्डा कहने लगे कि अभी 18 लाख रुपये और देने हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरु की और रेनू तुरा, कमलेश कुमारी तथा अनीता मुण्डा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन गैंग की मुख्य सरगना प्रोमिला मुण्डा (27 वर्ष) पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम सरनाटोली, लाठीकाटा, जिला सन्दरगढ़, ओडिसा तब से फरार चल रही थी। जिसे राजस्थान के जिला डीग से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी अजसिंह ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी बचने के लिए चाहे कितने भी ठिकाने बदल ले, दून पुलिस उन्हें उनके स्थाई ठिकाने (जेल) पहुँचा कर ही रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here