देहरादून (महानाद) : पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का महज 12 घन्टे में खुलासा करते हुए मृतक महिला की बहू सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि दिनांक 05.06.2024 को फनवैली, रेशम माजरी, डोईवाला, देहरादून निवासी जगदेव सिंह ने कोतवाली डोईवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी माता कुलदीप कौर (55 वर्ष) जो घर के आँगन मे सो रही थी, की उन्हीं की दुकान पर काम करने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू तथा 2 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपने अधीनस्थों को घटना के खुलासे के निर्देश दिये।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 05-06-2024 को घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों (1)- आवेश अंसारी (2) -सोनू (3) – राहुल को जनपद हरिद्वार के ग्राम बसेड़ी के बस अड्डे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बाइक यूके-08-एटी-6110 को सीज किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि मृतका कुलदीप कौर की पुत्रवधु ज्योति ने उन्हें अपनी सास की हत्या करने हेतु सुपारी (रुकान्ट्रेक्ट-किलिंग) दी थी, जिस पर अभियुक्ता ज्योति उर्फ डिम्पी को उसके आवास फनवैली, रेशम माजरी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त आवेश अंसारी उर्फ छोटू ने बताया कि वह पिछले 6-7 महीने से जगदेव सिंह की वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य करता है तथा जगदेव सिंह के घर पर ही रहता है। उसने जगदेव सिंह की पत्नी ज्योति उर्फ डिम्पी को अपनी धर्म बहन बनाया हुआ है। मृतका अपनी पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी को लगातार प्रताड़ित करती थी, जिससे परेशान होकर ज्योति उर्फ डिम्पी ने अपनी सास कुलदीप कौर को जान से मारने के लिये आवेश अंसारी को 1 लाख रुपये देना तय किया था।
आवेश ने अपने ही गाँव के दो लड़कों के साथ मिलकर कुलदीप कौर को मारने की योजना बनायी तथा दिनांक 04.06.2024 को आवेश अंसारी अपने साथी सोनू तथा राहुल के साथ जगदेव सिंह के घर गया तथा आंगन मे सो रही कुलदीप कौर का तकिये से मुंह दबा कर हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- आवेश अंसारी उर्फ छोटू (20 वर्ष) पुत्र शेर अली निवासी ग्राम बसेड़ी, कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार।
2- सोनू (18 वर्ष) पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बसेड़ी, कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार।
3- राहुल (18 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी ग्राम बसेड़ी, कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार।
4- ज्योति उर्फ डिम्पी (24 वर्ष) पत्नी जगदेव सिंह, निवासी निकट फनवैली, रेशम माजरी, डोईवाला, देहरादून।