हरिद्वार : मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 25000 का ईनामी शहजाद, पैर में लगी गोली

0
597

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25,000 के ईनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। जिस कारण उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र
डोबाल ने अस्पताल जाकर घायल का हाल-चाल जाना एवं अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गोली लगने से घायल बदमाश पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

आपको बता दें कि रविार देर शाम जनपद के थाना भगवानपुर क्षेत्र में रूटीन चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश ने अचानक पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और पकड़े जाने के डर से गन्ने के खेत में छिप गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उसने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिये। जिसके फलस्वरुप पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश शहजाद पुत्र शेरु निवासी भंगेड़ी, रुड़की के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिस कारण उसे तत्काल रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके इलाज में लगे डॉक्टर ने बताया कि ‘फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है’।

Advertisement

सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अस्पताल जाकर घायल बदमाश का हाल-चाल जाना एवं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने बताया कि उक्त बदमाश शहजाद 2 वर्ष पूर्व सन 2021 में जनपद के थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत डाली गई डकैती में वांछित था व जिसपर पुलिस से बचकर लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए फरार रहने पर 25,000 रुपये का ईनाम भी घोषित था। तभी से बदमाश शहजाद पुलिस से आंख मिचौली का खेल, खेल रहा था। उक्त बदमाश पर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी हरिद्वार का चार्ज संभालने के साथ पहले दिन से ही प्रमेन्द्र डोबाल एक्शन के मूड में हैं और लगातार जनपद पुलिसकर्मियों की बैठकें एवं अन्य प्रोफेशनल जानकारियों के साथ हरिद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली में पैनापन लाने का प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here