रुद्रपुर के ज्वैलर्स का 26 लाख कीमत का सोना लेकर गायब हुआ शेख मैनुर इस्लाम

0
3043
सांकेतिक तस्वीर

रुद्रपुर (महानाद) : एक ज्वैलर ने सोना रिपेयर करने वाले एक व्यक्ति पर अपने सहित रुद्रपुर के अन्य ज्वैलस्र का 26 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर गायब होने का आरोप लगाया है। ज्वैलर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर अमरजीत सिंह पुत्र साबेग सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शेख मैनुर इस्लाम पुत्र राजौल इस्लाम शेख 28/2, पत्तरी बाग, आरहर बाजार, देहरादून, उत्तराखण्ड हाल निवासी अरोरा हार्डवेयर एंड एग्रीकल्चर, भगत सिंह चौक, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर ने फरवरी 2023 में उनकी फर्म से सोने व हीरे के आभूषण बनाने एवं रिपेयरिंग के कार्य हेतु संपर्क किया था। जिस पर उनके द्वारा 2023 से उक्त मैनुर से सोने एव हीरे के आभूषण बनवाने एवं रिपेयरिंग का काम नियमित रूप से कराया जा रहा था।

अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी फर्म द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 7 जून तक के रिकॉर्ड के अनुसार अपना सामान बनवाने एवं रिपेयरिंग के लिए दिया था। दिनांक 12 जून 2024 को जब उनके द्वारा उक्त शेख मैनुर सेअपना दिया गया रिपेयर का सामान और ऑर्डर का सामान वापस लेने के लिए फोन पर संपर्क किया गया तो उसका फोन बंद आया। जब वे उसके मकान पर गये तो वहां तालाबंद था। शहर में अन्य ज्वैलर्स से जानकारी करने पर पता चला कि उक्त मैनुर इस्लाम ने अन्य दुकानदारों सहित उनकी फर्म का सोना कुल वजन 415 ग्राम 200 मिली, कीमत 25,64,940/- रुपए, को लेकर कहीं चला गया है।

अमरजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 13.06.2024 को उनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस चौकी को दी गई थी, जिस पर पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने उक्त मैनुर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अमरजीत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शेख मैनुर इस्लाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अशोक फर्त्याल के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here