बहुउद्देशीय शिविर में आई 90 शिकायतें, 72 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

0
157

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : बहुउद्देशीय शिविर में 90 शिकायते पंजीकृत की गई। जिनमें से 72 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री, विधायक, मेयर समेत अन्य अधिकारियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी ली। दर्जा मंत्री ने स्टॉलों में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से योजनाएं और उनका लाभ लेने वाले लाभार्थियों के ऑकड़े विधायक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की मौजूदगी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पहुंचे दर्जा मंत्री राजेश कुमार, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। शिविर में समाज कल्याण विभाग की 55, ग्राम्य विकास की दो राजस्व विभाग की 26, विद्युत विभाग की सात समेत कुल 90 शिकायतें आई। जिसमें से 72 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल प्रमाणपत्र भी मौके पर ही जारी किये। वहीं वृद्धावस्था दिव्यांग किसान विधवा पेंशन तथा बस पास भी वितरितकिये गये।

इस मौके पर बंशीधर तिवारी (अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), मेयर उषा चौधरी, विपिन चंद्र पंत तहसीलदार, अर्जुन कश्यप ब्लाक प्रमुख, दीपिका जोशी उपखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीईओ आरएस नेगी, सतीश चौहान, एमए राहुल, डॉ. गिरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here