रुद्रपुर (महानाद) : जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर एवं अनमोल फाउंडेशन एनजीओ द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु के निर्देशानुसार विगत 14 जनवरी 2021 से बहुउद्देशीय शिविरों संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा 250 यूडीआईडी कार्ड का डाटा कलेक्ट किया और और अभी तक 200 यूडी आईडी कार्ड ऑनलाइन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा बनायेग गये। इन शिविरों में 370 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है जिसमें 147 लोगों का सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण किया गया है।
जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार मानसिक दिव्यांगजनों का सर्वे चल रहा है। 96 मानसिक दिव्यांगों का सर्वे किया गया जिनके दिव्यांग का सर्टिफिकेट नहीं बने हुए हैं। शिविरों में सैकड़ों दिव्यांगजनों के दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाने में नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान व उनकी टीम द्वारा सहायता की गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर महीने के दूसरे बुधवार को दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के लिए कैंप का आयोजन होता है।
इस क्रम में 10 फरवरी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर डाॅक्टरों की टीम ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए। 96 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ और 44 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर एके सिंह के अनुरोध पर गदरपुर और काशीपुर ब्लाॅक में दिव्यांग बच्चों के 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाएं और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में परामर्श दिया गया।