बहुद्देशीय शिविर में दिव्यांग बच्चों को मिले दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रोडवेज बस पास

0
214

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बीआरसी काशीपुर में आज समावेशित शिक्षा के अंतर्गत बहुद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार (अध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति) द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

राज्य मंत्री राजेश कुमार ने अपने संबोधन में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज के दौर में दिव्यांगता अभिशाप नही है। उन्होंने समाज से अपील की कि समाज में दिव्यांगजनों को समानता का अधिकार प्राप्त है। जिससे दिव्यांगजनों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक आधिकारिक मंत्रालय की जिम्मेदारी थावरचंद्र गहलौत को सौंपी। उन्होंने सामाजिक आधिकारिक मंत्रालय को दिव्यांगजन, शक्तिकरण का अलग हिस्सा बनाया। वर्ष 2016 में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम -2016 पूर्णतः भारत वर्ष में लागू हुआ। इस अधिनियम के अनुसार वर्तमान में इक्कीस प्रकार की दिव्यांगता को शामिल किया गया है।

शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा रोडवेज बस के यात्रा-पास, पोषण-भत्ता, यूडीआई कार्ड बनाये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों को छोड़कर सभी प्रकार के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किए गए गये। शिविर में विशेष आवश्यक्ता वाले 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का एलिम्को कम्पनी लिमिटेड कानपुर द्वारा आवश्यकता के अनुरूप चिन्हांकन किया गया। चिन्हांकन के उपरांत आवश्यकता के अनुरूप छात्रों को उपकरण वितरित किये जायेंगे। शिविर में 133 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ और 40 बच्चों के रोडवेज बस के यात्रा पास बनाये गए। 6 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाये गए।

अंत में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी काशीपुर गीतिका जोशी ने अपने संबोधन में मंत्री राजेश कुमार व समस्त बच्चों तथा अभिभावकों का स्वागत किया और मंत्री को गमला भेंट कर मंगलकामनाएं प्रेषित की।

खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. अशोक कुमार सिंह ने मंत्री राजेश कुमार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अनमोल फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी चैहान को दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ निजी सचिव प्रकाश चंद्र जोशी, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मधुसूदन, जिला समन्वयक आलोक मिश्रा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी ललिता रानी, राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखण्ड के सदस्य सतीश चैहान, युद्धवीर सिंह, सुरेश सिंह, अनिल चैहान, अनिल शर्मा, हरीश जोशी, अतुल चैहान, ब्रजेश विमल, ज्ञानेंद्र कुमार, राजेन्द्र बिष्ट, अशोक कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, जितेंद्र कुमार,जसविंदर कौर, नमिता पंत, कुसुम रानी, अमिता जोशी, दीपा जोशी, दिनेश शर्मा, सूरजभान, राजीव शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, डाॅक्टर आरके सिन्हा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here