शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया गया भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस

0
121

शिवनन्दन टांक
काशीपुर (महानाद) : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस-भीम) द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस (करुणा उत्सव) बहुत ही धूमधाम से मनाया गया व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों ने भागीदारी निभाई।

शोभा यात्रा वाल्मीकि सभा काशीपुर से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्ग महेशपुरा रोड, मुरादाबाद रोड, रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप चौक, मेन मेन बाजार, नगर निगम होते हुए महेशपुरा में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली व कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके चरणों में नमन किया। वहीं भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव, मुकेश चौधरी, मदन पाल, उत्तर प्रदेश ठाकुरद्वारा से आए सैकड़ों लोगों ने भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में नमन किया। वाल्मीकि समाज ने बाहर से आए अतिथियों का हार पहना कर स्वागत किया।

शोभायात्रा में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के शोभायात्रा के आयोजक शिवनंदन टांक, महेश वरदान, गोविंद राम, गंगाराम, हिमांशु गौरव, राहुल गोरखपुर, श्याम, हरकेश वाल्मीकि, लेखराज गौतम, राहुल पालने, जितेन्द्र देवान्तक आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here