हरियाणा कांग्रेस को झटका : पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल चौधरी की बहू और पौती भाजपा में शामिल

6
560

धर्मवीर बात्ता
हरियाणा (महानाद) : कांग्रेस विधायक किरण चौधरी व उनकी बेटी एवं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गईं। दिल्ली में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि किरण और श्रुति चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे के पीछे किरण ने लिखा है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के तौर पर चलाया जा रहा है। इसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है। समय-समय पर अपमानित किया जाता है और साजिशें रची जाती हैं। अपने लोगों को प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे प्रयासों में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

किरण चौधरी ने कहा कि मेरा लक्ष्य शुरू से ही अपने राज्य और अपने देश के लोगों की सेवा करना रहा है। मगर अब ऐसी बाधाओं की वजह से काम करने में असमर्थ हूं। अपने लोगों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए मैं आगे देखने के लिए मजबूर हूं।

वहीं, किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने भी अपने इस्तीफे में कहा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति केंद्रित हो गई है, जिसने अपने स्वार्थ व हितों के लिए पार्टी के हितों से समझौता किया है।

आपको बता दें कि किरण चौधरी बंसीलाल की बहू एवं श्रुति चौधरी उनकी पौती हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल परिवार का अच्छा खासा प्रभाव था। बंसीलाल की पौती श्रुति चौधरी भी यहां से सांसद रह चुकी हैं। पिछले कुछ समय से किरण को लेकर सियायी गलियारों में अफवाहें और कयास तेज हो गए थे लेकिन मंगलवार को उनके कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तस्वीर अब स्पष्ट हो गई है। किरण अपनी बेटी श्रुति का राजनीतिक भविष्य भी साथ लेकर चल रही हैं। ऐसे में किरण चौधरी का फैसला उनकी बेटी श्रुति के राजनीतिक भविष्य को भी तय करेगा।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व किरण चौधरी की आपसी खींचतान जगजाहिर है। किरण चौधरी ने हाल ही में दिए बयान में हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं होने की बात कह कांग्रेस छोड़ने के संकेत दे दिए थे। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी कह दिया है कि सब स्वतंत्र हैं। अपने फैसले लेने का हक सभी को हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने अपने प्रभाव से किरण चौधरी की बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी की टिकट काट कर राव दान सिंह को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर इस खींचतान को और बढ़ाने का काम किया था।

6 COMMENTS

  1. Hi there would you mind letting me know which web host
    you’re utilizing? I’ve loaded your blog in 3 completely different web browsers and I must
    say this blog loads a lot faster then most. Can you
    recommend a good hosting provider at a reasonable price?
    Thanks a lot, I appreciate it!

  2. Hello there I am so glad I found your website, I really found you by mistake, while
    I was searching on Askjeeve for something else, Regardless I am here now and would just like to say thanks a lot for a
    remarkable post and a all round entertaining blog (I also love the theme/design), I don’t have time
    to read through it all at the moment but I have bookmarked it and also added in your RSS feeds, so when I have time
    I will be back to read more, Please do keep up the superb
    work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here