श्रावन्थि एनर्जी में लहराया 100 फिट ऊंचा तिरंगा

0
121

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ग्राम खाईखेड़ा स्थित 450 मेगा वाट पावर प्लांट श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहरा कर देश का 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर झंडारोहण श्रवान्थि पावर प्लांट के वाईस प्रेसिडेंट तिरुमल राव ने किया। इस मौके पर श्रवान्थि एनर्जी ने ग्राम पंचायत खाईखेड़ा, कनकपुर एवं ग्राम कटैया के गरीब और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये।

इसके अलावा श्रवान्थि एनर्जी ई-क्लिनिक सेवा के द्वारा खाईखेड़ा, कटिया, कनकपुर और बरखेड़ा पांडे गांव के निवासियों को बीते 15 अगस्त से स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सकीय परामर्श और दवाईंयां पूर्णतः निःशुल्क घर बैठे प्रदान करा रही है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सीमा ने हर्ष जाहिर किया और कहा कि श्रवान्थि एनर्जी के ई-क्लिनिक की सेवा से आमजन को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा परामर्श और दवाईयां निःशुल्क मिलने से काफी लाभ मिल रहा है।

इस मौके पर कंपनी के जीएम केएस राव, एचआर हेड भुवन सिंह बिष्ट समेत अन्य कर्मचारीगण व ग्रामवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here