काशीपुर : संस्कार भारती की श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता 19 अगस्त को

0
472

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संस्कार भारती की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम पर विस्तार चर्चा की गई।

जसपुर खुर्द रोड स्थित एक कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता 19 अगस्त को श्री रामलीला सभागार में कराने का निर्णय लिया गया। महामंत्री कपिल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कार भारती कार्यकर्ता 35-40 स्कूलों में जाकर जानकारी देंगे। लल्ला वर्ग में 1 दिन से 3 वर्ष और कान्हा वर्ग में 3 वर्ष एक दिन से 6 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें भाग लेने के लिए करीब दस हजार फार्म वितरित किए जाएंगे। साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वंदेमातरम गौरव गान का गायन नगर के विभिन्न स्थानों पर सुबह साढ़े छह बजे करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में सुशील पाठक, अभिषेक पाठक, सुभाष चंद्र शर्मा, शेष कुमार सितारा, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।