श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

0
184

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : श्री सनातन धर्मसभा काशीपुर के तत्वावधान में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया।

आज प्रातः 11 बजे श्री अग्रवाल सभा भवन से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति एवं अन्य बंधुवर शामिल थे। कलश यात्रा में 51 महिलायें कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा के उपरांत कथा व्यास पूज्यपाद श्रीमद्भागवत कथा मर्मज्ञ पं. शशांक भारद्वाज महाराज अपने मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन किया।

कथा वाचन 2 अक्टूबर तक अपरान्ह 3 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन किया जायेगा। 3 अक्टूबर को हवन पूजन के उपरांत भण्डारा होगा।

कलश यात्रा के दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, केवल कृष्ण छाबड़ा, सनत पैगिया एडवोकेट, अशोक धीमान, मनोहर गुप्ता, एसके अग्रवाल, पार्षद गुरविंदर सिंह चण्डोक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here