सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी

0
172

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर थाने की धनौरी चैकी के पास सिंचाई विभाग काॅलोनी में एक कर्मचारी ने देर रात अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। कर्मचारी को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। रात को ही मृत व्यक्ति के परिजनों ने रस्से से शव को नीचे उतार कर धनौरी चैकी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि सिंचाई विभाग में तैनात गौतम सिंह कठैत (उम्र 44 वर्ष) पुत्र रामसिंह कठैत निवासी नेपाल हाल निवासी सिंचाई विभाग कालोनी धनौरी ने अपने ही घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और उसी चलते उसने देर रात घर के ही अंदर रस्से का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here