दोगुनी उम्र के युवक के साथ थे बहन के संबंध, भाई को आया गुस्सा तो लगा दिया ठिकाने

0
479

नैनीताल (महानाद) : अपनी उम्र से दोगुने युवक के साथ प्रेम संबंधों की भनक लगने पर भाई ने अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे भाई और उसका हत्या में साथ देने वाले सह अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि दिनांक 22.09.2023 को ग्राम कोटली, थाना खनस्यू, नैनीताल निवासी शेर सिंह, पुत्र धरम सिंह ने खनस्यू पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.09.2023 को उसकी 17 साल की पुत्री गीता घर से पास के ही जंगल में मिट्टी लेने गई थी, जिसके बाद वह घर वापस नही पहुंची। तहरीर के आधार पर धारा- 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विजयपाल को सौंपी गई। वहीं, 26.09.2023 को गीता का शव ग्राम कोटली में बांज के पेड़ों के नीचे बरामद हो गया। उक्त सूचना पर एसएसपी नैनीताल सहित थानाध्यक्ष खनस्यू व फॉरेंसिक टीम मय फोर्स के घटनास्थल-ग्राम कोटली में बांज के जंगल में पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम व पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा निर्देशन व सीओ भवाली नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास सर्च अभियान चलाया गया। जांच के दौरान गुमशुदा का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने व वादी के बयानों के आधार पर धारा 365 आईपीसी को धारा 302/201 आईपीसी में बदला गया तथा मामले की जांच थानाध्यक्ष खनस्यू भुवन सिंह राणा को सौंपी गई।

जांच के दौरान पता चलरा कि गुमशुदा गीता का उसी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक त्रिलोक सिंह पुत्र चंदन सिंह के साथ सम्बन्ध थे। त्रिलोक की पत्नी ने मृतका गीता व अपने पति त्रिलोक को एक साथ में बैठे हुए देख लिया था, जिसके बाद त्रिलोक की पत्नी, मृतका गीता व गीता की माँ के मध्य बहस हुई। इस घटना से गीता का छोटा भाई काफी आवेशित हुआ और जब गीता घर नहीं आयी तो उसे ढूंढने निकल पड़ा। इस दौरान पहाड़ों की पगडंगी के किनारे अपनी बहन गीता के मिलने पर उसके भाई ने गीता के दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं झाड़ियों में छुपा दिया और अगले दिन त्रिलोक सिंह के ऊपर दबाव बनाया कि यदि मृतका गीता का शव घटनास्थल से कहीं और छुपाने में उसने साथ नही दिया तो वह उसे अर्थात त्रिलोक को भी गीता की हत्या की साजिश में फंसा देगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर मृतका गीता के शव को घटनास्थल के पास ही बांज के पेड़ों के पास छुपा दिया।

एसएसपी मीणा के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा अत्यंत धैर्य के साथ सभी से गहनता से पूछताछ की गई व एक्स्ट्रा ज्यूडिशियरी एविडेंस के आधार पर दिनांक 2-10-2023 को उक्त अभियोग में गीता की हत्या करने में विधि विरुद्ध बालक (मृतका का भाई) उम्र 16 वर्ष एवं मृतका गीता के शव को छिपाने में सहायता करने में सह अभियुक्त त्रिलोक सिंह कोटलिया पुत्र चंदन सिंह को को पुलिस हिरासत में लिया गया। मामले में सम्मिलित मृतका का भाई विधि विरुद्ध बालक को जेजे एक्ट के प्राविधानों के अनुसार उसके पिता/संरक्षक शेर सिंह को नियमानुसार रखा गया। जिन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में सीओ भवाली/ऑपरेशन नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष खनस्यू भुवन सिंह राणा, प्रभारी एसओजी राजवीर सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी, एसआई मनीषा सिंह, हे.कां. राजाराम, कां. ललित आर्या, जयकिशन राणा, पान सिंह तथा विनोद यादव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here