हरिद्वार (महानाद) : एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अंकिता हत्याकांड में वीआईपी पर आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर पर 4 थानों में दर्ज मुकदमों की जांच के लिए एसपी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है।

आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी एवं अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपने कई वीडियो जारी कर अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करते हुए अपने पास कई अहम सबूत होने का दावा किया है। जिसके बाद उर्मिला सनावर के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व थाना झबरेड़ा में मुकदमें दर्ज करवाये गये है।
उक्त मुकदमों के शीघ्र सफल निस्तारण एवं निष्पक्ष जांच के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है
गठित एसआईटी टीम का विवरण-
1- इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार (प्रभारी कोतवाली रानीपुर)
2- इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा (प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर)
3- एसआई अंकुर शर्मा (प्रभारी थाना बहादराबाद)
4- एसआई रविन्द्र सिंह (थाना झबरेड़ा)
5- एएसआई रणजीत सिंह बिष्ट (कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर)
6- कां. विनय (कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर)
7- कां. वसीम (सीआईयू हरिद्वार)
urmila_sanawar_news | haridwar_news



