… तो 20 अक्टूबर को गुरजीत कौर की अस्थियों के साथ सिख करेंगे काशीपुर में प्रदर्शन

0
2002

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 20 अक्टूबर तक ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर सिख समाज गुरजीत कौर की अस्थियों के साथ काशीपुर में प्रदर्शन करेगा।

आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के निवास पर ईनामी बदमाश जफर को पकड़ने पहुंची यूपी पुलिस की गोली से मारी गई भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर के हत्यारे यूपी पुलिस के जवानों के न पकड़े जाने और उलटे भुल्लर पर ही ठाकुरद्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने से सिख समाज में रोष व्याप्त है।

गुरजीत कौर की मृत्यु पर दुख प्रकट करने पहुंचे ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फलोदिया ने कहा कि सरकार ने हमें चिड़ाने का कार्य किया है। जहां उत्तराखंड पुलिस ने अंकिता भंडारी की हत्या के बाद पूरी सरकार और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सिख समुदाय की गुरजीत कौर की हत्या हुए इतना समय बीतने के बाद भी अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं। वहीं दो दिन हो गये और सरकार का कोई मंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव आदि कोई भी बड़ा अधिकारी या मंत्री सांत्वना के दो बोल बोलने यहां नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि पुलिस गुरजीत कौर के हत्यारों को तो क्या पकड़ती उलटे उसने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही ठाकुरद्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया।

फलोदिया ने कहा कि यदि 20 अक्टूबर तक गुरजीत कौर की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे 20 अक्टूबर को उसकी अस्थियों को प्रवाहित नहीं करेंगे तथा अस्थि कलश लेकर काशीपुर में आंदोलन करेंगे।

वहीं, ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर ने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है। उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश दोनों में ही हमारी पार्टी की सरकार है। केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। मुझे भरोसा है कि मुझे न्याय अवश्य मिलेगा। भुल्लर ने सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।