…..तो क्या ‘फ्री’ हो जाएगा जसपुर-हल्दुआ टोल प्लाजा, देखें वीडियो

0
4953

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अब जसपुर से काशीपुर या रुद्रपुर जाने के लिए टोल प्लाजा पर कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। जी हां, अगर सब कुछ इसी तरह से चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब टोल प्लाजा से बिना फीस दिए वाहन चालक अपना वाहन निकाल सकेंगे। मतलब टोल प्लाजा से गुजरने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि जसपुर से रुद्रपुर हाईवे पर केवीआर हॉस्पिटल के पास ढेला का पुल ज्यादा पानी आने के कारण टूट कर गिर गया। जिससे हाईवे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। अब वहां से गुजरने वाले वाहन काशीपुर शहर के अंदर से होकर गुजर रहे हैं। जिससे काशीपुर में लगातार जाम की समस्या बनी हुई है।

अमनप्रीत सिंह ने बताया कि एक तरफ तो चालकों से बेवजह टोल प्लाजा पर जबरन शुल्क वसूला जा रहा है जबकि दूसरी ओर एनएचएआई अभी तक टूटे हुए ढेला के पुल की मरम्मत का काम शुरू भी नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि जब हाईवे बंद है तो टोल प्लाजा शुल्क क्यों दिया जाये।

भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने एनएचएआई को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही ढेला का पुल सही नहीं हुआ तो वह किसान यूनियन के सदस्यों के साथ मिलकर टोल प्लाजा को आम जनता के लिए फ्री करा देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी भी एनएचएआई की होगी।

इस मौके पर विक्की रंधावा, धर्मेंद्र सिंह, जगजीत भुल्लर, गज्जन सिंह, हरप्रीत सिंह मेजर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here