काशीपुर : कांग्रेस नेता के पुत्र का सड़क दुर्घटना में निधन

0
1863

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस नेता राशिद फारुखी के पुत्र का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राशिद फारूखी का मुरादाबाद रोड पर भारतीय रेस्टोरेंट के नाम से हाटल है। उनका 20 साल का बेटा अमान रेस्टोरेंट से अपने घर मौ. महेशपुरा जा रहा था कि मेन रोड पर धर्म कांटे के पास उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सरवा खेड़ा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिस पर उसके परिजनों ने उसे मुरादाबाद के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अमान की मौत हो गयी।

अमान की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।