केलाखेड़ा के होटल में फायरिंग कर अपने 4 साथियों के साथ फरार हुआ सोनू गंजा, एसएसपी ने रखा 25 हजार का ईनाम

0
1244

केलाखेड़ा (महानाद): केलाखेड़ा के एक होटल में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी सोनू गंजा सहित 5 फरार अभियुक्तों पर एसएसपी ने 25000-25000 का ईनाम घोषित किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 20.06.2023 को केलाखेड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शफी पुत्र मौ. अली निवासी रत्नामडैया, केलाखेड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका केलाखेड़ा-गदरपुर हाईवे से लगता हुआ मदीना मुस्लिम होटल चल रहा है। विशेष गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता निवासी केलाखेड़ा जोकि आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसने स्वयं को गोली मारकर उसके (शफी) व उसके पारिवारिक सदस्यों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था, जो तफतीश के बाद झूठा पाया जाने पर खत्म कर दियागया था।

शफी ने बताया कि दिनांक 20.06.2023 को दिन के लगभग 12 बजे विशेष गुप्ता व उसके साथ आये 8-10 व्यक्तियों ने उसके ढाबे पर हमला कर दिया। उस समय वह ढाबे पर नहीं था। इसी बीच उक्त व्यक्तियों में से किसी ने कहा मौ. शफी तो ढाबे पर नहीं है। विशेष गुप्ता ने ललकारते हुये कहा कि मौ. शफी के भाईयों को ही जान से मार दो। यह कहते हुये विशेष गुप्ता व उसके साथ आये लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसके भाई पर फायरिंग शुरू कर दी व कुछ लोगों ने लाठी डन्डों से ढाबे पर मौजूद उसके भाई व ढाबे पर कार्य करने वाले व्यक्तियों को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया तथा ढाबे का समान तोड़ना व फेंकना शुरू कर दिया। विशेष गुप्ता बीच-बीच में ललकार रहा था कि मौ. शफी आज ढाबे पर नहीं मिला। इसके भाईयो को ही जान से मार देते हैं और ढाबे पर कब्जा कर लेते हैं । इन लोगो ने जान से मारने कि नीयत से गोलियां चर्लाइं। शोर सुनकर मौ. आलम पुत्र युसुफ, इरफान पुत्र मौ. शफी, व आस-पास के अन्य लोग आ गये जिन्होंनेउसके भाईयों को हमलावरों से बचाया। जाते-जाते यह लोग सीसीटीवी व डीवीआर भी तोड़कर साथ ले गये और ढाबे के गल्ले में रखी खाता पासबुक, आधार कार्ड व कुछ दस्तावेज भी ले गये।

शफी ने आरोप लगाया कि उक्त घटना के पीछे कश्मीर सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम भव्वानगला डिप्टी फार्म का हाथ है। शफी की ततहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,148, 149, 307, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तथा जांच के बाद प्रकाश में आये सोनू गंजा पुत्र राज सिंह निवासी मकरोई, बहेड़ी, बरेली, विजय यादव पुत्र होरी लाल, निवासी किच्छा, सरबजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी गढ़ी पट्टी, नानमत्ता, तौफीक अंसारी पुत्र शरीफ अंसारी निवासी किच्छा तथा रखवीर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी शीशगढ़, बरेली जोकि घटना के बाद फरार चल रहे हैं को फरार अपराधी घोषित करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने पांचों लोगों पर 25000-25000 रुपये का ईनाम घोषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here