आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डी-बाली ग्रुप द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार भी सोमवार को जेल रोड के पार्किंग स्थल पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक एवं डी-बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर उर्वशी बाली एवं आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली भी मौजूद रहे। दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए सामान को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए।
मुख्य अतिथि एसपी प्रमोद कुमार ने दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि शरीर से पूरी तरह फिट बच्चों को इन दिव्यांग बच्चों से सबक सीखना चाहिए कि इन दिव्यांग बच्चों ने अपना समय मोबाइल आदि देखने पर खर्च करने के बजाय रचनात्मक सोच बनाकर जो सामान बनाया है, यही सोच यदि वह बच्चे भी बनाएं जो अच्छे खासे हैं मगर अपना समय मोबाइल देखने या फिर दूसरी फिजूल की बातों पर खर्च करते हैं। सभी माताओं पिताओं को भी इन दिव्यांग बच्चों की रचनात्मक सोच से सबक सीख कर अपने बच्चों को रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए सामान की खरीदारी कर उनकी हौसलाअफजाई भी की। इस अवसर पर आगंतुकों ने भी खरीदारी की।
डी-बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर उर्वशी बाली ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को हौसला देने का उनका काम निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर डी-बाली ग्रुप के अजय शर्मा, नवनीत मणि त्रिपाठी, राहुल शर्मा, पवन जोशी तथा नेमपाल दिव्यांग बच्चों के जेएसआर स्पेशल स्कूल एंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर पीरुमदारा के प्रबंधक संदीप रावत, कविता बिष्ट, बच्चों के शिक्षक वीरेंद्र रावत तथा दिव्यांग बच्चे साक्षी, श्वेता पंत, तनुजा बिष्ट, साफिया, साधना, दीक्षा भंडारी, माही, आफताब, विजय, योगेश, निर्मल, हेमचंद्र के अलावा मनीष अग्रवाल, अमित सक्सेना, मुद्रा बाली, नूर मौहम्मद, मनीष आदि मौजूद रहे।