विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन उधम सिंह नगर के तत्वावधान में श्री चौती मेला मैदान में दिनांक 22 मई से प्रारम्भ हुई खेलकूद प्रतियोगिता का समापन दिनाँक 25 मई को हो गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र चौधरी ने किया, वहीं समापन काशीपुर के समाजसेवी और बच्चों का हित चाहने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरमासा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा एवं श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका शालिनी शर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह बिष्ट ने किया ।
इस प्रतियोगिता में पहली बार हर आयु वर्ग में उधम सिंह नगर एवं अन्य जनपद से 500 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 10 से अधिक खेलों का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी कविंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु, वन अकादमी के एमडी राकेश कुमार, कैलाश चौधरी, अमन कुमार, सविता, सुमित कुमार, खड़कपुर देवीपुरा के पपार्षद प्रदीप कुमार, खो-खो कोच सुरजीत कुमार, क्रिकेट कोच अक्षय, क्रिकेट कोच रवि बाला, एथलीट कोच सुमित कुमार, दीपा बिष्ट आदि मौजूद थे।