पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया एक दरोगा और तीन सिपाहियों को सस्पेंड

0
325

महानाद डेस्क : ड्यूटी में लापरवाही/ अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एक दरोगा तथा 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। उक्त कार्यवाही विभागीय सख्ती और जवाबदेही को स्थापित करने की दिशा में की गई है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा

1. दरोगा नरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी राजपुरा)
दिनांक 27/28-04-2025 को रात्रि अधिकारी ड्यूटी के दौरान एक आत्महत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को न देने, घटनास्थल से साक्ष्य न जुटाने तथा थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई न करने जैसी गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

2. सिपाही सुनील कुमार (पुलिस लाइन)
दिनांक 26-04-2025 को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने तथा पूर्व में भी कई बार सीओ लाइन एवं आरआई द्वारा समझाए जाने व चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी अनुशासनहीनता एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। साथ ही मामले में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन की भी विभागीय जांच खोली गई है।

3. सिपाही हरीश चंद्र थाना खन्स्यु
उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर न जा कर जानबूझकर आदेशों की अनदेखी की गई। इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

4. सिपाही चंद्र प्रकाश जोशी कोतवाली हल्द्वानी
ड्यूटी पर रहते हुए अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो में आवश्यक कार्यवाही व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर उक्त को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैये को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह कार्यवाही एक स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here