एसएसपी इन एक्शन : अब अपराधियों की खैर नहीं, कोने-कोने में जाकर चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान

1
496

रुद्रपुर (महानाद) : अब जनपद में रह रहे अपराधियों की खैर नहीं है। एसएसपी मणिकांत मिश्र के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चला रही है।

एसएसपी मणिकांत मिश्र

आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र द्वारा स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है। उनका कहना है कि अपराधी जिले के किसी भी कोने में छिपा हो, उसे बक्शा नहीं।

एसएसपी के निर्देश पर आज थाना पुलभट्टा के सिरौली कला क्षेत्र में संदिग्धों के विरुद्ध सत्यापन अभियान शुरू किया गया है। सत्यापन अभियान में क्षेत्राधिकारी सितारगंज के साथ तीन थानों के थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक- 06, अपर उपनिरीक्षक- 05, मुख्य आरक्षी- 02, कांस्टेबल- 17, पीएसी की एक प्लाटून को लगाया गया है। सत्यापन के दौरान मिलने वाले संदिग्धों को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी ने कहा कि अपराधियो के नेटवर्क ध्वस्त किये जायंगे तथा लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here