विकास अग्रवाल
काशीपुर/गदरपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर कड़ा प्रहार जारी है। एसएसपी के नेतृत्व में जहां एक नशे के सौदागर को 1 करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है तो एक हथियारों के सौदागर को अवैध असलाह बनाते गिरफ्तार किया है। वहीं पॉक्सो एक्ट के आरोपी को भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है।
केस नं. 1-
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ बाजपुर अन्नराम आर्य के निकट पर्यवेक्षण में गदरपुर पुलिस ने अवैध असलाह बनाने व रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 18.11.2024 को ग्राम कुलवन्त नगर, नहाल बैराज के पास, खेत के किनारे, खजूर के पेड़ के नीचे अवैध असलाह बना रहे दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेड़ा, जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ कर उसके कब्जे से 4 तंमचे 315 बोर, 3 तंमचे 12 बोर, 1 देशी बन्दूक 12 बोर, 1 पोनी देशी बंदूक 12 बोर, 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
एसएसपी ने बताया कि दर्शन सिंह एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ थाना गदरपुर व केलाखेड़ा में 13 मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ करने पर उसने बताया कि निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूकों को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चे के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में बेचता है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिह चौहान, एसआई मुकेश मिश्रा, कां. ललिता प्रसाद, मोहन बोरा, सूरज अधिकारी, जयप्रकाश तथा होमगार्ड दीपक शर्मा शामिल थे।
केस नं. 2-
वहीं, काशीपुर पुलिस ने अल्ली खां के एक स्मैक तस्कर को 306 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए एसओजी काशीपुर के प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 18.11.2024 को वे कां. दीपक कठैत व प्रदीप कुमार के साथ गश्त करते हुुए डिजाइन सेन्टर के पास पहुंचे तो वहां पर एसआई मनोज सिंह धोनी कां. अनिल आगरीके साथ वाहनों चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आकांक्षा गार्डन की तरफ से एक बिना नंबर की स्कूटी आती दिखाई दी, स्कूटी चालक ने हैलमेट नहीं पहना था, स्कूटी चालक को रोककर उसका नाम पता पूछा तो वह हकलाने लगा। उसने अपना नाम मोहसिन (32 वर्ष) पुत्र मौहम्मद रईस निवासी वार्ड नं.-23, अल्ली खां, काशीपुर बताया और पुलिस की पकड़ से छूट कर भागने के लिए छटपटाने लगा।
रविन्द्र सिंह ने बताया कि मोहसिन को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से 306 ग्राम स्मैक,एक मोबाइल फोन तथा 2900 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर मोहसिन ने बताया कि वह इस स्मैक को बरेली के रिफाकत नाम के व्यक्ति से लेकर आया है और इसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशेड़ियो को बेचता है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। मोहसिन के दो भाई भी नशे के धंधे में लगे हैं और इस समय जेल में हैं।
मोहसिन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा स्कूटी को सीज कर दिया। मामले की जांच एसआई जय प्रकाश चंद्र के हवाले की गई है।
केस नं. 3 –
उधर, काशीपुर पुलिस ने एक मौलवी को 10 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारीदेते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनाँक 17.11.2024 को काजीबाग निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसका 10 साल का नाबालिग पुत्र दि. 16.11.2024 को मस्जिद/मदरसा काजीबाग, काशीपुर में पढ़ने गया था। मस्जिद/मदरसा काजीबाग के मौअज्जम/मौलवी मौ. शोएब द्वारा उसके पुत्र के साथ मस्जिद में स्थित अपने आवास में पढ़ने हेतु बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार पर धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट बनाम मौ. शोएब पंजीकृत कर एसआई नीमा बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर नामजद आरोपी शोएब (23 वर्ष) पुत्र मौ. शाकिर निवासी ग्राम रेहड़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को 23 घंटे के अंदर काशीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि मौ. शोएब पुत्र मौ. शाकिर मूल रूप से ग्राम रेहड़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इस घटना से 5 दिन पूर्व ही मस्जिद कमेटी काजीबाग द्वारा मौअज्जम/मौलवी के पद पर नियुक्त किया गया था। अभियुक्त द्वारा नाबालिक पीड़ित को पढ़ाने हेतु मदरसे में ना बुलाकर काजीबाग मस्जिद स्थित अपने कमरे में बुलाकर अनैतिक योन शोषण किया गया है।
पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई नीमा बोहरा, एएसआई अजीत सिंह, प्रकाश बोरा तथा कां. गजेंद्र गिरी शामिल थे।