सलीम अहमद
नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल ने आज 43 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये हैं।
प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल अशोक कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली बनाया गया है।
निरीक्षक प्रीतम सिंह प्रभारी को डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल बनाया गया है।
निरीक्षककैलाश सिंह नेगी को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।
निरीक्षक नारायण सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/महिला सैल/वि0 जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल/ शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी को पुलिस लाइन से एसओजी नैनीताल भेजा गया है। निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल हल्द्वानी बनाया गया है।
वहीं, एसआई कविन्द्र शर्मा को थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष मुखानी, मौहम्मद आसिफ खां को थाना रामनगर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, हरेन्द्र सिंह नेगी को थाना रामनगर से थानाध्यक्ष चोरगलिया, विजय सिंह मेहता को थानाध्यक्ष तल्लीताल से वाचक एसपी अपराध/यातायात, रोहताश सिंह सागर को एसएसआई लालकुआं से थानाध्यक्ष तल्लीताल बनाया गया है।
एसआई प्रेमराम विश्वकर्मा को थानाध्यक्ष बेतालघाट से एसएसआई मल्लीताल, बलवन्त कम्बोज को थाना वनभूलपुरा से थानाध्यक्ष बेतालघाट, मुनव्वर हुसैन को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से एसएसआई थाना रामनगर, हरीशपुरी को थाना तल्लीताल से एसएसआई थाना लालकुआं, संजय बृजवाल को प्रभारी देखरेख चौकी बिन्दुखत्ता, लालकुआं से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव, बनाया गया है।
एसआई अनिल आर्य को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मेडिकल हल्द्वानी, कश्मीर सिंह को एसएसआई थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव, मनोज कुमार को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी टीपी नगर हल्द्वानी, तारा सिंह राणा को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, फिरोज आलम को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी दमुवाढुंगा काठगोदाम, महेन्द्र राज सिंह को थाना कालाढुंगी से प्रभारी चौकी कोटाबाग, कालाढुंगी बनाया गया है।
एसआई मनोज कुमार को थाना लालकुआं से प्रभारी देखरेख चौकी बिन्दुखत्ता लालकुआं, राजवीर सिंह नेगी को प्रभारी चौकी हीरानगर हल्द्वानी से थाना रामनगर, जोगा सिंह को प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी हीरानगर हल्द्वानी, नरेन्द्र कुमार को पुलिस लाईन से चौकी ज्योलीकोट भेजा गया है।
एसआई निर्मल लटवाल को प्रभारी चौकी लामाचौड़ से चौकी टीपी नगर हल्द्वानी, दीपक सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी लामाचौड़, दीवान सिंह ग्वाल को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी, महिला एसआई दीपा जोशी को थाना हल्द्वानी से प्रभारी देखरेख चौकी, न्यायालय हल्द्वानी भेजा गया है।
एसआई त्रिभुवन जोशी को थाना मुखानी से प्रभारी देखरेख चौकी आम्रपाली मुखानी, त्रिभुवन सिंह को प्रभारी देखरेख चौकी आम्रपाली मुखानी से थाना मुखानी, भूपाल राम पौरी को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी , उमेश सिंह रजवार को साईबर सैल हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंगोली मल्लीताल, राजेश कुमार मिश्रा को थाना भीमताल से प्रभारी चौकी सलड़ी भीमताल बनाया गया है।
एसआई नरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना रामनगर, गणेश सिंह मनोला को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी/प्रभारी मोबाईल फोरेन्सिंक यूनिट हल्द्वानी, हरीश प्रसाद को पुलिस लाईन से थाना लालकुआं, संतोष तिवारी को पुलिस लाईन से थाना रामनगर, त्रिवेणी प्रसाद जोशी को पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल भेजा गया है।
एसआई अमरपाल सिंह को पुलिस लाईन से थाना वनभूलपुरा, नीशू गौतम को पुलिस लाईन से थाना मुखानी तथा बिशन लाल को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी भेजा गया है।