युवक के साथ मारपीट के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

0
265

नैनीताल (महानाद) : युवक के साथ मारपीट के आरोपी एक दरोगा को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया है।

आपको बता दें कि आज ओखलकांडा के खनस्यूं थाने में तैनात दरोगा सादिक हुसैन और पुलिसकर्मी पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव कर दरोगा और पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की मांग की। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई और क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की ओर से युवक को पीटा जाना गलत है। लोगों के विरोध की सूचना पर भीमताल सीओ सुमित पांडे ने फोन पर उनसे बात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिस पर लोग शांत हुए।

वहीं, ग्राम पंचायत टांडा निवासी मनमोहन शर्मा पुत्र ज्ञानेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार को खनस्यूं बाजार आया था। बाजार में घूम रहे एक फेरी वाला बिना अनुमति के घूम रहा था तो उसने उससे आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। जब फेरी वाले ने आधार कार्ड नहीं दिखाया। तो उसने इसकी सूचना खनस्यूं थाना पुलिस को दी। लेकिन थाने में तैनात एक दरोगा ने उसे ही थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की। मनमोहन ने बताया कि उसने अपना मेडिकल भी कराया है जिसमें चोट की पुष्टि हुई है।

उक्त घटना का संज्ञान लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नाराश्ण मीना ने आरोपी दरोगा सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एसपी क्राइम नैनीताल के सुपुर्द की है। एसएसपी ने लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here