– जनसंवाद से पहले एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने उपस्थित नगर के संभ्रांत लोगों से कहा कि वार्ता के दौरान कोई भी पुलिस की बुराई नहीं करेगा और ना ही तारीफ करेगा। पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है। किसी को कोई शिकायत है तो वह शिकायत स्थल से ही पुलिस को सूचित करें। उसका तुरंत निस्तारण होगा।
– एसएसपी के जनसंवाद के दौरान कोतवाली में पत्रकारों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी। वहीं एक भाजपा नेता को जनता के बीच बैठने को कहकर मंच से हटा दिया। लेकिन बाद में सम्मानित रूप से बैठा लिया गया।
– मालखाने के निरीक्षण के दौरान किसी भी पत्रकार एवं अन्य व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया गया।
पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आज जसपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वांछित लोगों के अलावा सभी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।
निरीक्षण के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि निरीक्षण करना पुलिस नियमावली का पार्ट है। सीनियर अधिकारी को निरीक्षण करना चाहिए। विभागीय प्रक्रिया के तहत जसपुर थाने का निरीक्षण किया जा रहा है । निरीक्षण में काफी चीजें निकलकर सामने आई हैं। कुछ भवन खंडहर समान है जिसका ऑडिट होकर नियमानुसार उसका निस्तारण करना है। थाने के चारों ओर इंटरलॉकिंग बिछाने का और पानी निकासी की व्यवस्था के लिए बात कर रहे है । खंडहर मकान को ध्वस्तीकरण कर उसकी आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। इस दौरान एसएसपी ने कोतवाली परिसर में सभ्रांत लोगों के साथ संवाद किया तथा उनसे सुझाव मांगे।
निरीक्षण के इस दौरान सट्टा, जुआ, एनटीपीएस के मामलों को कम करने पर चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि सट्टा, जुआ तथा नशे के कारोबार में लिफ्ट लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दे कर सहयोग करें। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर मुकदमों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के चलते 10ः30 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पतरामपुर रोड पर लंबे समय से खराब स्थिति में अनियंत्रित खड़े हुए ट्रकों को हटाने की मांग की।
इस मौके पर एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई ओम प्रकाश सिंह, एसआई कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, हरीश आर्य, संदीप शर्मा, धीरज टम्टा, संजय कुमार, ललित कुमार, बबीता गोस्वामी, धीरेंद्र सिंह, धीरज टम्टा, हेड मोहर्रिर प्रकाश लोहिया, मालखाना हेड मोहर्रिर संजय गिरी, डॉ. एमपी सिंह, अनिल जोशी एडवोकेट, महेंद्र सिंह, हाजी रशीद, फखरुद्दीन, मौहम्मद सद्दीक, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।